अब मरे जानवर दफनाने की बजाए इन्सीनेटर में जलाए जाएंगे

9/1/2018 12:51:02 PM

ग्वालियर : अब अंचल के 16 नगरीय निकायों के मरे जानवरों को अब जमीन में गाढ़ा नहीं जाएगा। केदारपुर लैंडफिल साइट के पास ईकोग्रीन कंपनी की ओर से भस्मक(इन्सीनेटर) तैयार किया जा रहा है। यह इस महीने के अंत तक चालू कर दिया जाएगा। नगरीय निकायों से वाहनों के जरिए मरे जानवरों को भस्मक में जलाया जाएगा।
राख का डिस्पोजल भी वैज्ञानिक तरीके से किया जाएगा। क्लस्टर की मॉनीटरिंग कमेटी की नगरीय विकास एवं आवास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर नीलेश दुबे की अध्यक्षता में बाल भवन में बैठक में ईकोग्रीन कंपनी के प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी। निगमायुक्त विनोद शर्मा ने कंपनी के अधिकारियों से कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए कंप्लेंट रिडे्रसल सेंटर भी शुरू किया जाएगा। जिसके टोलफ्री नंबर पर कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। 

suman

This news is suman