अब प्राइवेट कॉलेजों की फीस होगी एक समान

8/9/2018 2:28:16 PM

ग्वालियर : जेयू ने प्राइवेट कॉलेजों की फीस एक समान करने की शुरूआत कर दी है। इसके लिए विश्वविद्यालय ने एक प्रोफार्मा बनाया है, जिसे आने वाले 3 दिनों में जारी कर दिया जाएगा। जीवाजी विश्वविद्यालय अंचल के सभी प्राइवेट कॉलेजों की फ़ीस एक जैसी करने वाली है। इसके लिए जेयू से सम्बद्ध सभी प्राइवेट कॉलेजों से पूछा जाएगा कि कॉलेज में कितने छात्र हैं और क्या-क्या सुविधाएं छात्रों को उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभी अंचल के सभी प्राइवेट कॉलेजों की फ़ीस अलग अलग है। किसी कॉलेज में यूजी की फ़ीस 6 हजार से 10 हजार है तो किसी बड़े कॉलेज में ये बढ़कर 15 से 25 हजार है।  इसी अंतर को जेयू जल्दी दूर करेगी। जानकारी आने के बाद इसे फीस निर्धारण समिति के सामने रखकर फ़ीस तय कराई जाएगी। 

चार महीने पुराना है आदेश
उच्च शिक्षा विभाग ने चार महीने पहले प्रदेश के विश्वविद्यालयों से सम्बद्ध प्राइवेट कॉलेजों की फीस एक समान करने के आदेश दिए थे। यह भी कहा गया था कि विश्वविद्यालय इसे अपने स्तर पर करे। अब जीवाजी विश्वविद्यालय ने इस पर अमल शुरू किया है। कार्यपरिषद की बैठक में इसे मंजूर किया जा चुका है।

 

suman

This news is suman