अब किताबों से हटाया गया शिवराज का संदेश, ''वक्त है बदलाव का'' !

4/13/2019 11:22:14 AM

भोपाल: सत्ता परिवर्तन के साथ-साथ मध्यप्रदेश में और भी बहुत कुछ बदलने जा रहा है। बीजेपी के सत्ता से जाते ही पार्टी की बहुत सी योजनाएं तथा नियम बदले गए। इनके बदलाव के बाद कांग्रेस अब स्कूली किताबों से पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिखे संदेश भी हटाए जा रहे है। पुस्तकों में नए सत्र से शिवराज सिंह चौहान 'मामा' के संदेश देखने को नहीं मिलेंगे।




दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में कांग्रेस ''वक्त है बदलाव'' का नारा लेकर सत्ता में आई थी और बीते तीन महिनों में इसका असर भी देखा गया। लेकिन अब पाठ्य पुस्तक निगम की ओर से छापी गई करीब 14 लाख कोर्स बुक्स में शिवराज सिंह चौहान का संदेश छपा है। ये किताबें पिछले सत्र की हैं। निगम के मुख्य महाप्रबंधक अभय अरविंद बेडेकर ने खुद इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ये किताबें पिछले सत्र के दौरान की हैं। अब नए सत्र में जो भी किताबें आएंगी उन पर शिवराज का कोई संदेश नही लिखा होगा उनके संदेश को हटाकर ही स्कूलों में किताबे भेजी जाएगी। आचार संहिता का हवाला देते हुए बताया जा रहा है कि चुनावी समर होने के कारण अब नए सत्र के लिए जो किताबें छापी जा रही हैं उनमें अब किसी का संदेश नहीं छापा जा रहा है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR