अब फौजी कर सकेंगे इलेक्ट्रॉनिक पोस्टर बैलेट पेपर से मतदान

10/16/2018 10:21:23 AM

इंदौर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 28 नवंबर को मतदान होना है। देश की सीमाओं पर तैनात इंदौर के 1454 फौजी अपने मत का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक पोस्टर बैलेट पेपर से करेंगे। फौजियों के साथ ही इनके परिवार के 15 अन्य लोग भी इस माध्यम से वोट कर सकेंगे।



अधिकारियों ने बताया कि पहले फौजियों को मतपत्र डाक विभाग के माध्यम से भेजे जाते थे। कई बार मतपत्र देरी से पहुंचते थे, जिसके कारण फौजी अपना वोट नहीं दे पाते थे। अब अयोग ने इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट पेपर तैयार किया है। जो फौजी जहां पर पदस्थ है वहां के रिकॉर्ड ऑफिस पर ऑनलाइन प्रत्याशियों की सूची पहुंच जाएगी। इसके बाद फौजी आैर उनके परिजन अपना वोट देकर उसे लिफाफे में बंद कर विभाग को सौंप देगा। इसके बाद विभाग इन मतपत्रों को उनके जिलों में भेज देगा। 

सीमा पर तैनात वोट देने वाले फौजियों की संख्या...

विधानसभा क्षेत्र कुल फौजी वोटर
इंदौर1 222
इंदौर2 129
इंदौर3 47
इंदौर4 33
इंदौर5 61
देपालपुर 73
महू 634
राऊ 62
सांवेर 193

 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar