अब पोस्टमैन घर-घर जाकर देंगे डिजिटल बैंकिंग की सुविधा

9/1/2018 12:01:02 PM

सागर : डाक विभाग लोगों का पैसा जमा करने और निकालने की प्रकिया को सरल बनाने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड की सेवा शुरू करने जा रहा है। यह सेवा देशभर के पोस्ट ऑफिस में जल्द शुरू की जाएगी। बैंक सेवा का उद्घाटन दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे, जिसका लाइव प्रसारण शहर के प्रधान डाकघर में दिखाया जाएगा। सेवा के तहत एक दिन पहले ग्राहक को पोस्ट ऑफिस के बैंक में फोन या मैसेज करके बताना होगा कि उन्हें इतना पैसा चाहिए।
इसके बाद निर्धारित स्थान और समय पर पोस्टमैन पैसा पहुंचा देगा। ग्राहक को पोस्ट ऑफिस के बैंक में आना नहीं पड़ेगा। प्रधान डाकघर में पोस्टर मास्टर जनरल जबलपुर रीजन पीवीएस रेड्डी ने बताया कि अभी तक डाक विभाग में खाता खोलने के लिए ग्राहक को दस्तावेज लेकर पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता था। विभिन्न औपचारिकता पूरी करने के बाद ही डाक विभाग में खाता खुल पाता था। अब ऐसा नहीं होगा। जीरो बैलेंस पर बचत खाता शुरू तुरंत डाकिया द्वारा खुलवाया जाएगा।


 

suman

This news is suman