अब जनता से जुड़ी विभिन्न सेवाओँ की होगी मॉनीटरिंग

8/29/2018 1:53:24 PM

सागर : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत सागर समेत प्रदेश के सातों स्मार्ट शहरों के यातायात, स्वास्थ्य, मौसम समेत अन्य सभी जनता से जुड़ी सेवाओं की मॉनीटरिंग भोपाल से की जाएगी। भोपाल में इसके लिए क्लाउड बेस्ड कॉमन इंटीग्रेटेड डाटा एंड डिजास्टर रिकवरी सेंटर बनाया गया है, जहां पर अलग-अलग सेवाओं के जरिए मिले डाटा को स्टोर और उसके रखरखाव पर काम किया जाएगा। विशेष मौकों पर भोपाल से भी सागर समेत प्रदेश के सभी स्मार्ट शहरों को निर्देश व सूचनाएं दी जाएंगी। भोपाल का सेंटर यह काम करेगा। सभी प्रोजेक्ट्स का डाटा सेंटर पर मौजूद रहेगा। सभी शहरों के मौसम की जानकारी मिल सकेगी। शहर की स्मार्ट पार्किंग का डाटा स्टोर होने से लेकर लाइव मॉनीटरिंग की जा सकेगी।

क्लाउड के जरिए होगी सिटीजन सर्विसेज की मॉनीटरिंग
भोपाल के इस सेंटर को क्लाउड बेस्ड कमांड इंटीग्रेटेड डाटा एंड डिजास्टर रिकवरी सेंटर एंड इस्टेबलिश सिटी इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर फॉर स्मार्ट सिटीज दिया गया है। सेंटर में क्लाउड तकनीक के जरिए शहरों पर नजर रहेगी और साथ ही डाटा स्टोर किया जाएगा। इसके अलावा इस डाटा को सुरक्षित रखने पर भी काम किया जाएगा।


 

suman

This news is suman