अब इस BJP नेता ने कहा, Exit Poll का कोई आधार नहीं होता

12/8/2018 4:16:47 PM

भोपाल: चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल ने कांग्रेस पार्टी को नजीजों से पहले ही खुशी मनाने का मौका दे दिया है। प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर होते हुए दिखाई दे रही है। आठ सर्वे में से पांच में कांग्रेस को ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं, हालांकि पूर्ण बहुमत मिलता नहीं दिखाई दे रहा है। इसी बीच शिवराज सरकार में मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने एग्जिट पोल के नतीजों को हवा में लट्ठ चलाने जैसा कहा है।  

बता दें कि, शुक्रवार को सभी न्यूज चैनलों में आए एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी सभी राज्यों में कांग्रेस से पिछड़ती हुई दिख रही है। इसको लेकर बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसी दौरान उमाशंकर गुप्ता ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, एग्जिट पोल का कोई आधार नहीं होता। सत्ता में आना केवल कांग्रेस की भूख है। 11 तारीख तक कांग्रेस को खुश होने दीजिए, सरकार तो केवल बीजेपी की ही बनेगी।

Vikas kumar

This news is Vikas kumar