अब masjid के बाहर लगेंगे CCTV Camera, भोपाल शहर काजी ने किया अनुरोध, गृहमंत्री ने निर्णय का किया स्वागत

4/16/2022 12:23:36 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश की मस्जिदों (masjid of madhya pradesh) के बाहर अब सीसीटीवी कैमरे (cctv camera) लगाए जाएंगे। खरगोन हिंसा (khargone violence) को लेकर भोपाल शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी (syed mushtaq ali nadwi) ने मस्जिदों के सदर और सेक्रेट्री से कैमरे लगाए जाने का अनुरोध किया है। जिससे मौका पड़ने पर ऐसे घटनाओं की सच्चाई का पता लगाया जा सके। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra) ने मस्जिदों पर सीसीटीवी (CCTV Camera on masjid) लगाने की पहल का स्वागत किया है।

पथराव करने वालों को हो सकेगी पहचान 

सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगने से पत्थर फेंकने वालों पर नकेल या फिर कार्रवाई की जा सकेगी। देश और प्रदेश में माहौल बिगड़ रहा है। इसलिए यह जरूरी हो जाता है कि मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) लगाये जाएं। ताकि असामाजिक तत्व कोई गलत हरकत करें तो उसका रिकॉर्ड मौजूद रहे। उन्होंने कहा, अब सब कुछ कैमरे से ही तय हो रहा है। किसी भी घटना पर सबसे पहले सीसीटीवी चेक (CCTV Camera) किया जाता है। कैमरे लगाने से सबूत रहेगा कि आखिर विवाद की शुरुआत किसने या कहां से हुई थी। 

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh