ऑफलाइन परीक्षा कराने के आदेश के खिलाफ उग्र हुई NSUI, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का किया घेराव

2/28/2022 10:19:12 PM

दुर्ग (मुकेश बनवासी): एनएसयूआई ने सोमवार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता विश्वविद्यालय पहुंचे। एनएसयूआई  ने ऑफलाइन परीक्षा के आदेश के विरोध में मोर्चा खोला है । एनएसयूआई ने कुलपति को ज्ञापन सौंपते हुए जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा की मांग की है । आपको बता दें कोरोना काल के कारण इस सत्र में अधिकतर कक्षाएं ऑनलाइन ही ली गई थीं। संक्रमण घटने के बाद प्रदेश सरकार ने सोरे प्रतिबंध हटा दिए। स्कूल और कॉलेजों की परीक्षाओं को भी ऑफलाइन कराने का ऐलान कर दिया। सरकार के फैसले के बाद छात्र-छात्राओं में नाराजगी बढ़ गई। जिसके चलते ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन किया गया। एनएसयूआई का कहना है कि कोरोना संक्रमण अभी पूरी तरह से थमा नहीं है ऐसे में ऑफलाइन परीक्षा लिया जाना गलत है। लिहाजा कुलपित अरुणा पल्टा ने एनएसयूआई की मांग को  सरकार के सामने रखने का भरोसा दिलाया है।

Desh sharma

This news is Content Writer Desh sharma