जबलपुर में NSUI का कुलपति के कमरे में घुसकर हंगामा, कुलपति की गाड़ी में बांधे काले गुब्बारे!
Tuesday, Sep 23, 2025-06:30 PM (IST)

जबलपुर (विवेक तिवारी):जबलपुर में एनएसयूआई ने कुलपति के कमरे में घुसकर हंगामा किया है । रानी दुर्गावती में हड़ताल से छात्र परेशान हो चुके हैं इसको लेकर NSUI ने काला दिवस मनाया गया। कार्यकर्ताओं ने कुलपति की गाड़ी से ब्लैक गुब्बारे बांध दिए।
एनएसयूआई का कहना है कि हड़ताल से छात्रों की समस्या बढ़ गई और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं को डिग्री नहीं मिल रही है जिससे छात्र परेशान हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुलपति समस्या सुनने के बजाय भागने का प्रयास कर रहे थे इसी के चलते उनकी गाड़ी से काले गुब्बारे बांधे गए। समस्या हल न होने की स्थिति में NSUI ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।