MP में मलेरिया और डेंगू के मरीजों की संख्या बढी, स्वास्थ्य मंत्री ने किया अलर्ट

9/4/2019 4:23:56 PM

इंदौर: मध्य प्रदेश में एक बार फिर डेंगू ने दस्तक दे दी है। सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बुधवार को स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट जारी किया है। 



स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने कहा आउट सोर्सिंग के जरिए अस्पतालों की सफाई व्यवस्था की गई है, लेकिन इसके बहुत ज्यादा सकारात्मक परिणाम नजर नहीं आ रहे है। अब सरकारी अस्पतालों को गंदगी की समस्या से मुक्ति के लिए नगर निगम की मदद ली जाएगी। प्रदेश को डेगू, मलेरिया, चिकनगुनिया और स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा राइट टू हेल्थ स्कीम के तहत बीमारियों से लोगों को बचाने और जल्द ही प्रदेश के कुछ शहरों में संजीवनी केन्द्रों की सौगात मिलने वाली है। उन्होंने कहा कि इंदौर, छिंदवाडा जैसे शहरों में संजीवनी केंद्रों की सफलता के बाद ही पूरे प्रदेश में इस योजना को लागू किया जाएगा। 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar