संक्रमितों की संख्या 55421 पहुंची, सोमवार को आए सर्वाधिक 1292 केस, कटनी SDM भी कोरोना पॉजिटिव

8/25/2020 4:09:39 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से बेकाबू होता जा रहा है। सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 1292 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 54,421 तक पहुंच गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 17 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है। जिससे मरने वालों की संख्या 1,246 हो गयी है।   पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से इंदौर में चार, भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, उज्जैन, रतलाम, राजगढ़, रायसेन, बैतूल, भिंड, दमोह, दतिया, हरदा एवं अनूपपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं कटनी जिले में एसडीएम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

PunjabKesari, madhya pradesh, Corona Virus, Bhopal, Katni, Indore, Covid 19

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे अधिक 364 मौत इंदौर में हुई हैं। भोपाल में 263, उज्जैन में 77, सागर में 45, जबलपुर में 66, ग्वालियर में 35, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 21 खरगोन में 25 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’

PunjabKesari, madhya pradesh, Corona Virus, Bhopal, Katni, Indore, Covid 19

प्रदेश में सबसे अधिक नए मामले इंदौर से सामने आए उसके बाद भोपाल से 129, ग्वालियर से 88, जबलपुर से 103, अनूपपुर से 70 एवं अलीराजपुर से 39 नये मामले सामने आए हैं। प्रदेश में कुल 54,421 संक्रमितों में से अब तक 41,231 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 11,944 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। वहीं कटनी जिले की बात की जाए तो यहां अब तक कुल 417 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अब तक कुल 8 लोग कोरोना से जंग हार चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News