PPE किट पहनकर किया नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन, सरकार से की यह मांग...

6/11/2021 7:09:50 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के एमजीएम मेडिकल कालेज की नर्सिंग स्टाफ द्वारा अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सांकेतिक हड़ताल की जा रही है, और इसी क्रम में शुक्रवार को एमटीएच अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ पीपीई किट पहनकर सांकेतिक प्रदर्शन किया।

एमटीएच अस्पताल के मुख्य द्वार पर इकट्ठे हुए नर्सिंग स्टाफ ने पीपीई पहनने के साथ उस पर अपनी मांगों के पोस्टर भी लगाए और नारेबाजी भी की। नर्सेस एसोसिएशन द्वारा अन्य राज्यों की तरह उच्च स्तरीय वेतनमान, पुरानी पेंशन योजना लागू करने और कोविड के दौरान शहीद हुए नर्सिंग स्टाफ के परिजन को अनुकंपा नियुक्ति देने सहित कई मांगें शासन से की जा रही हैं। नर्सेस एसोसिएशन द्वारा 12 जून को मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किए जाने की तैयारी की जा रही है। इस तरह नर्सेस एसोसिएशन द्वारा 14 जून तक सांकेतिक प्रदर्शन करने की बात कही जा रही है और 15 जून से सुबह 10.30 से दो बजे तक दो घंटे के लिए काम बंद कर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई गई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों जूनियर डाक्टरों की हड़ताल होने के कारण एमवाय अस्पताल में मरीजों के इलाज में परेशानी आई थी। अब यदि एमवायएच, सुपर स्पेशिएलिटी व एमटीएच का नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर गया तो मरीजों के इलाज के फिर से मुश्किल खड़ी हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News