CM हाउस का घेराव करने पहुंचे नर्सिंग छात्र, भारी पुलिस बल तैनात

6/3/2019 12:43:54 PM

भोपाल: कर्मचारियों, किसानों के बाद अब नर्सिंग कॉलेज की छात्रों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मान्यता रद्द करने के चलते सोमवार को सभी छात्र मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। जहां उन्होंने मान्यता रद्द करने का विरोध किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सीएम ने उनसे मुलाकात की और आश्वासन दिया। लेकिन छात्रों का कहना है कि, सरकार लगातार आश्वसन पर आश्वसन दे रही है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पहले छात्रों को भारी संख्या में आता देख पुलिस ने सीएम हाउस की सुरक्षा बढ़ा दी थी, किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा था।
 


 

ये कहना है छात्रों का
छात्रों का कहना है कि जिस तरह से मान्यताए बीच सेशन में रद्द की जा रही है, उससे 127 कॉलेज के 14 हजार बच्चों का भविष्य खतरे मे आ जाएगा। सरकार को बीच सेशन मे यह नियम लागू करने से पहले सोचना था, आखिर बीच सेशन में क्यों लागू किए गए यह नियम। सभी छात्र इसका विरोध कर रहे है और इसी सिलसिले में यहां सीएम से मिलने पहुंचे थे, उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आश्वसन दिया है कि किसी भी छात्र के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। लेकिन छात्र इस बार आश्वसन नहीं मांगे पूरी होने पर ही मानेंगें। हर बार आश्वसन दे दिया जाता है, इस बात को आज छह महिने बीतने को है, जुलाई से अगला सेशल शुरु हो जाएगा, ऐसे में छात्रों का भविष्य खतरे में है।
 

suman

This news is suman