तुम्हारी टांगे सेक्सी हैं कहने पर बवाल, विरोध किया तो पड़ोसी ने मां-बेटे को पीटा

Thursday, Jan 08, 2026-04:24 PM (IST)

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दीन दयाल नगर से एक शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने महिला सुरक्षा पर फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां रहने वाली एक पशु प्रेमी महिला के साथ उसके पड़ोसी युवक ने न केवल अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की, बल्कि विरोध करने पर महिला और उसके बेटे के साथ सरेआम मारपीट की।

महिला का आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उस पर गंदी नीयत से टिप्पणी करते हुए कहा - 

“तुम्हारी टांगे सेक्सी हैं”। इस अभद्र टिप्पणी का जब महिला ने विरोध किया, तो युवक आपा खो बैठा और हिंसा पर उतर आया।

 CCTV में कैद हुई दरिंदगी

घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे आरोपी युवक महिला और उसके बेटे के साथ हाथापाई और मारपीट कर रहा है। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है।

पशु प्रेम से थी नाराज़गी

पीड़ित महिला कोई नौकरी नहीं करती, लेकिन वह एनिमल लवर है और अपने खर्च पर आवारा कुत्तों को भोजन कराती है। महिला का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी इस बात को लेकर नाराज़ रहता था और कई बार उसे लेकर गलत और अपमानजनक बातें कर चुका था।

महिला अपने बेटे के साथ ग्वालियर में रहती है, जबकि उसका पति बाहर नौकरी करता है।

जान से मारने की धमकी का आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आरोपी ने उसे और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद पीड़िता ने महाराजपुरा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज और पीड़िता के बयान के आधार पर जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के अनुसार आगे सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 इलाके में तनाव, सख्त कार्रवाई की मांग

घटना के बाद दीन दयाल नगर इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और महिला सुरक्षा को लेकर नाराज़गी जता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News