Odisha train accident : छत्तीसगढ़ सरकार हर संभव मदद को तैयार, भूपेश बघेल ने CM पटनायक को दिया आश्वासन

Saturday, Jun 03, 2023-06:16 PM (IST)

रायपुर: उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे के बाद सीएम भूपेश बघेल ने सीएम नवीन पटनायक को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। सीएम बघेल ने फोन पर बात करते हुए उड़ीसा रेल हादसे में 280 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार इस दुखी की घड़ी में आपके साथ खड़ी है। आपको हर संभव मदद दी जाएगी। सीएम बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग हताहत परिजनों के साथ खड़े हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतकों संख्या शनिवार को बढ़कर 280 से अधिक हो गई और इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन का एक डिब्बा एक अन्य ट्रेन के डिब्बे के उसके ऊपर गिरने के कारण धंस गया है और उसे निकाले जाने के बाद मृतक संख्या बढ़ने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News