किताब विवाद मामले में इंदौर पुलिस की जांच शुरु, बयान के आधार पर होगी गिरफ्तारी

12/4/2022 5:37:11 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर के लॉ कॉलेज (law college indore) के अंदर धार्मिक कट्टरता की खबर सुर्खियां बनी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने FIR के बाद मामले की विवेचना शुरू कर दी है। डीसीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि लॉ कॉलेज मामले को लेकर कल एक FIR दर्ज की थी। जिसके बाद पूरे मामले की विवेचना की जा रही है। इस मामले से जुड़े सभी व्यक्तियों के बयान पुलिस द्वारा लिए जा रहे हैं और जल्द ही बयानों के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।

किताबों में लिखी हुई आपत्तिजनक बातों से हुआ खुलासा 

गौरतलब है इंदौर के लॉ कॉलेज में छात्रों द्वारा अराजकता और धार्मिक कट्टरता बढ़ाने का मामला सामने आया था। कॉलेज प्रशासन (law college administration) द्वारा कॉलेज की लाइब्रेरी में कुछ किताबें ऐसी रखी गई थी। जिनमें काफी ही आपत्तिजनक (offensive talks) बातें लिखी हुई थी। इस पूरे ही मामले को लेकर पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) ने FIR दर्ज करने के निर्देश दिए थे। जिस पर शनिवार को इंदौर पुलिस (indore police) ने मामला दर्ज किया था और पूरे ही मामले को लेकर इंदौर पुलिस भी सजग नजर आ रही है। पुलिस के मुताबिक इस मामले की तफ्दीश जारी है। ताकि मामले से जुड़े आरोपियों को सही समय पर गिरफ्तार किया जा सके।   

 

 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh