EC की परीक्षा में फेल हुए आधे अफसर, दोबारा मिलेगा मौका

9/11/2018 12:47:00 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने पिछले महीने अफसरों का चुनावी ज्ञान परखने के लिए एक परीक्षा ली थी। इसमें कुल 561 अफसर परीक्षा में बैठे थे, लेकिन उनमें से 238 ही पास हो पाए है और बाकी सब फेल हो गए।

प्रदेश में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के अफसरों को परखा। उसने आयोग के निर्देश और चुनाव संबंधी प्रक्रिया पर आधारित एक लिखित परीक्षा ली। उसमें प्रदेशभर के 561 अफसर शामिल हुए। लेकिन इसमें करीब आधे अफसर फेल हो गए। आयोग अब इनकी दोबारा परीक्षा लेगा। अगर फिर भी पास नहीं हो पाए तो फिर ऐसे अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें : ग्वालियर के आसमान में रचा इतिहास, भारत विश्व के चुनिंदा देशों में हुआ शुमार

मध्य प्रदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने भोपाल में स्वीप कैलेंडर और स्टेट लोगो जारी किया है। इसकी थीम सुगम, विश्वनीय और नैतिक मतदान रखा गया है।

 

Prashar

This news is Prashar