इसे कहते हैं असली भाई-भतीजावाद! अपने सरकारी कार्यालय में भतीजे को बैठाकर अधिकारी चाचा भोपाल से करवा रहा काम!

Thursday, Sep 11, 2025-07:57 PM (IST)

सीहोर (धर्मेंद्र राय): मध्य प्रदेश के सीहोर से एक बड़ी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई जो सरकारी सिस्टम की पोल खोल रही है। सरकारी अधिकारी का कारनामा देखकर आप दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे।  दरअसल मामला सीहोर कलेक्ट्रेट परिसर के ई पंजीयन कार्यालय का है, जहां पर ई पंजीयन कार्यालय के अधिकारी तो भोपाल में बैठे हैं लेकिन सीहोर कार्यालय में सारा काम अपने भतीजे से करवाया जा रहा है।   वहां से बैठे-बैठे ही ओटीपी बताकर अपने भतीजे को यहा  कार्यालय में बैठाकर पूरा काम करवाया जा रहा है।

PunjabKesari

यहां तक की ई अपने भतीजे को अपने पर्सनल विभागीय आईडी तक दी जा चुकी है । आप कल्पना कर सकते हैं कि सीहोर कार्यालय में बैठकर पूरे सिस्टम के साथ कैसे चाचा और भतीजा खिलवाड़ कर रहे है। हैरानी की बात तो ये है कि  सीहोर कलेक्ट्रेट कार्यालय के किसी भी अधिकारी इससे अनजान नजर आते हैं।

PunjabKesari

पूरे सिस्टम के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, ई पंजीयन कार्यालय अधिकारी ने नियमों की सारी मर्यादाएं लांघ दी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों इस कारनामे पर चुप बैठै हैं। चाचा राजधानी भोपाल में आराम से बैठा है और सीहोर में भतीजा सरकारी सिस्टम के साथ मजाक कर रहा है।

ई पंजीयन कार्यालय में पदस्थ अधिकारी तो भोपाल में बैठकर काम चला रहे हैं लेकिन सीहोर दफ्तर में भतीजे को तामझाम सौंपकर पूरा शासकीय काम करवाया जा रहा है । खैर देखने वाली बात होगी कि मामला सामने आने पर प्रसाशन क्या कार्रवाई करता है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News