मोबाइल ब्लास्ट से बुजुर्ग की मौत, चार्जिंग के दौरान हुआ हादसा

2/28/2023 10:32:49 AM

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन में मोबाइल ब्लास्ट से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग खेती का काम करता है और खेत में ही एक हॉल जैसे घर में रहता है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरे में बुजुर्ग का क्षत विक्षत शव पड़ा था। गर्दन से लेकर सीने तक और एक हाथ में चोट के निशान थे। घटनास्थल पर मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में पड़ा हुआ था। वहीं बिजली पॉइंट भी पूरी तरह जला हुआ था। कयास लगाए जा रहे हैं कि चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हुआ है जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। अन्य कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री मौके पर नहीं मिली है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले के बड़नगर क्षेत्र के रुनिजा गांव के ही एक व्यक्ति से जानकारी लगी थी। घटनास्थल की जांच की तो पता चला जिनकी मृत्य हुई है उन्हें समाज के ही दीपक चावसा नामक व्यक्ति उनके साथ सुबह इंदौर के पास गांव बिनलपुर में एक गमी के कार्यक्रम में जाने के लिए कॉल कर रहे थे जिसका समय 6:30 से 07 बजे के बीच रहा था। घंटी गई लेकिन अचानक फोन कवेरज क्षेत्र के बाहर हो गया जब दोपहर तक कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला तो दीपक चावड़ा ने गांव में सूचित किया गांव वालों ने घर में देखा तो शव मिला और हमें ग्रामीणों व परिजनों ने सूचित किया।

meena

This news is Content Writer meena