MP में बहाल नहीं होगी सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, शिवराज सरकार ने विधानसभा में लिखित में दिया जवाब

12/20/2022 5:50:31 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी। शिवराज सरकार ने यह लिखित में विधानसभा के सदन में कहा है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के प्रश्न ने सदन में सवाल पूछा था, जिस पर वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने लिखित जवाब में बताया कि 2005 के बाद नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों की पेंशन बहाली का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।

बता दें कि प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना को फिर से लागू करने की मांग की जा रही है। मध्य प्रदेश में आगामी 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विपक्ष ने इस मामले को मुद्दा बनाकर उठाया है। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने ऐलान किया है कि यदि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई सरकारी कर्मचारियों की पेंशन फिर से बहाल की जाएगी।

बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और झारखंड में पुरानी पेंशन योजना लागू है। इसी एमपी में भी बहाल करने की मांग चल रही है।

meena

This news is Content Writer meena