ओमप्रकाश धुर्वे ने PM सड़क योजना पर उठाए सवाल, कहा- भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही हैं सड़कें

1/12/2019 1:12:59 PM

डिंडौरी: जिले में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़कों में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगाते हुए जिला प्रशासन को आड़े हाथ लिया है।

धुर्वे के अनुसार सड़क निर्माण मामले में यह जिला नं 1 पर है लेकिन पौंडी ग्रामपंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही सड़क में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है। साथ ही अवैध उत्खनन कर बेहद निम्न स्तर की मिटटी से अर्थवर्क कराया जा रहा है।



ग्रामीणों की मानें तो गांव के सरपंच ने पंचायत की पुलिया को ठेकेदार को बेच दिया है जिसे नवनिर्मित सड़क में बन रहे पुलों में लगाया जा रहा है। वहीं नियम के मुताबिक सड़क निर्माण के पहले एजेंसी द्वारा सूचना बोर्ड लगाया जाता है। जिसमें सड़क निर्माण संबंधित तमाम जानकारी दर्शाई जाती है। लेकिन ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल में खाली बोर्ड लगाकर औपचारिकता पूरी की जा रही है।

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR