7 अगस्त को थमेंगे बसों के पहिए, ट्रांसपोर्ट कर्मी करेंगे हड़ताल

8/6/2018 1:11:26 PM

छतरपुर : मप्र परिवहन सेवा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन मप्र के आव्हान पर 7 अगस्त को बसों का संचालन नहीं होगा।  मंगलवार को बसों के पहिए थमे रहेंगे और बसों के संचालन में लगे चालक, परिचालक और सहायक एक दिवसीय सांकेतिक चक्काजाम हड़ताल करेंगे।

ये सभी 10 अप्रैल 2017 को लोकसभा में पारित मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन विधेयक को लेकर विरोध का रास्ता अपना रहे हैं। फेडरेशन का कहना है कि इस विधेयक का राज्यसभा से मंजूरी मिलने पर ट्रांसपोर्ट उद्योग और उसमें लगे लोगों का जीवन बर्बाद हो जाएगा। परिवहन सेवा कर्मचारी संघ छतरपुर इकाई के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार का यह नया कानून बस स्टाफ के लिए फांसी के फंदे से कम नहीं होगा। इससे हर तरह से बस स्टाफ का अनहित होगा इसी को लेकर विरोध स्वरूप मंगलवार को हड़ताल की जा रही है।
 

suman

This news is suman