हनुमान जयंती पर भिलाई के पवनपुत्र मंदिर में टेका माथा, बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कटोगे तो बटोगे

Saturday, Apr 12, 2025-07:12 PM (IST)

भिलाई (हेमंत पाल ) : भारतीय WWE दिग्गज "द ग्रेट खली" उर्फ दिलीप सिंह राणा वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के आमंत्रण पर शनिवार को भिलाई पहुंचे। अंडरटेकर को मात देकर डब्ल्यूडब्ल्यूई में देश का नाम रोशन करने वाले खली ने बताया कि विधायक रिकेश ने कुछ दिन पहले ही इस मंदिर का दर्शन मुझे वीडीयो कॉल पर कराया था, मैंने तभी हनुमान जन्मोत्सव में भिलाई आने की ठान ली थी। सचमुच पवनपुत्र हनुमान के इस मंदिर में इतनी दिव्य शक्ति है कि अपने दुबई में आज के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मैं हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या को यहां पहुंचा और मंदिर दर्शन पश्चात मुझे आज इस क्षेत्र के लोकप्रिय और सक्रिय युवा विधायक के साथ बजरंगबली का अभिषेक करने का अवसर मिला जिससे मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।

PunjabKesari

हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर सेक्टर-9 मंदिर पहुंच कर खली ने भगवान का दर्शन किया तथा चौक पर आयोजित विशाल भक्तजन समूह के बीच हनुमानजी के अभिषेक कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। मंच से उन्होंने युवा शक्तियों से दोनों हाथ उठा कर संकल्प कराया कि सभी लोग किसी प्रकार के नशा से दूर रहते हुए देश और अपने भविष्य के निर्माण में सकारात्मक कदम बढ़ाते रहेंगे।

PunjabKesari

खली ने कहा कि जिस तरह पत्थर तोड़ने जैसे मजदूरी का काम करते हुए मैंने अंडरटेकर तक को पछाड़ने का जज्बा खुद में लाया। उसी संघर्ष और परिश्रम की शक्ति का महत्व समझते हुए हमारे युवा साथी हमेशा अपने बेहतर भविष्य के निर्माण और भारतवर्ष का नाम रोशन करने की सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ें। द ग्रेट खली ने कहा कि वह पहली बार भिलाई आए हुए हैं। मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा मीडिया से बात करते हुए खली ने कहा कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे बटेंगे तो कटेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News