रक्षाबंधन के दिन कैदियों के परिजनों को दी जाएगी ये सुविधा

8/23/2018 3:51:09 PM

छतरपुर : जिला जेल छतरपुर में सजा काट रहे कैदियों के लिए रक्षाबंधन के अवसर पर विशेष सुविधा दी जाएगी। कैदियों के परिवारजन इस दिन कैदियों से मुलाकात कर सकेंगे। अधीक्षक, जिला जेल छतरपुर ने रक्षाबंधन के पर्व पर विशेष मुलाकात के लिए सुविधा प्रदान की है। इसके अंतर्गत पुरूष बंदी से केवल उनके परिवार के महिला सदस्य और छः साल से कम उम्र के बच्चे को जेल गेट के भीतर प्रवेश मिलेगा। 

महिला बंदी के भाइयों को दोपहर 2 बजे के बाद मुलाकात का समय दिया गया है। एक बंदी से अधिकतम 10 मिनट तक मिला जा सकेगा। यह सभी मुलाकात रक्षाबंधन के दिन सुबह साढ़े सात बजे से दोपहर ढाई बजे तक हो सकेगी। बंदियों से मुलाकात करने के लिए परिवारजन को अपनी पहचान के लिए ड्रायविंग लायसेंस, राशन कार्ड, मतदाता परिचय पत्र अपना आधार कार्ड आदि में से कोई एक साथ में लाना जरूरी होगा।
 

suman

This news is suman