एक बार फिर पुलिस पर लगे वसूली के आरोप, यह है मामला

12/19/2018 4:22:12 PM

इंदौर: जिला के खजराना थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारियों द्वारा लोगों से वसूली करने का अनोखा तरीका सामने आया है। जहां पुलिस द्वारा लोगों को झूठे केस में फसाकर बाद में केस न बनाने के बदले मोटी रकम वसूली जा रही है।


जानकारी के अनुसार, खजराना थाने क्षेत्र के रविदास मोहल्ला का है। जहां रहने वाले कमल सोलंकी के परिवार के लोगों ने डीआइजी से मिलकर शिकायत की है कि थाने के कुछ आरक्षक उसके घर पहुंचे और पानी की केन उठाकर उसमें नशीला पदार्थ मिलाकर केस बनाने की धमकी देने लगे। साथ ही उन्होंने 50 हजार रुपए की मांग भी की है। परिजनों का आरोप है कि बहुत पहले क्षेत्र में लोग घरों में कच्ची शराब बनाया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। बावजूद इसके थाने के आरक्षक इससे पहले भी कई बार ऐसे झूठे केस बना चुके हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने एएसपी को जाँच के आदेश दिए है। डीआईजी मिश्र ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।

 



 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR