ओडिशा के रास्ते जगदलपुर लाया जा रहा था 60 किलो गांजा, पुलिस ने कार्रवाई कर एक को पकड़ा

5/9/2022 6:08:16 PM

जगदलपुर (सुमित सेंगर): बस्तर पुलिस ने गांजा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस साल मादक पदार्थों के तस्करी रोकने के लिए बस्तर पुलिस ने एक विशेष एक्शन प्लान बनाया है। दरअसल कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि अलग अलग वाहनो में दो व्यक्तियों द्वारा उडीसा से जगदलपुर की ओर गांजे की तस्करी की जा रही है।

पुलिस को देखकर भागा एक अन्य आरोपी 

सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया। जब टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तभी चेकिंग के दो मोटर साइकिल को रोककर उनकी तलाशी ली गई। जिसमें 1 व्यक्ति मौके पर पुलिस को देखकर बोरी सहित मोटर सायकल को छोड़कर फरार हो गया। जबकि दूसरा व्यक्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया।  

पुलिस से 60 किलो गांजा बरामद किया 

जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की को उसने अपना नाम बाबली समरथ निवासी कोटपाड़ उड़ीसा का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपी के वाहन से 60 किलो गांजा बरामद किया। गांजे की अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 मोबाइल फोन और उक्त दो मोटर साइकिल वाहन जब्त किए हैं। पुलिस अब आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश करेगी। 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh