सिवनी में व्हाट्सएप ग्रुप मे भ्रामक मैसेज पोस्ट करने पर एक गिरफ्तार

3/23/2020 12:34:38 PM

सिवनी (अब्दुल काबिज खान): मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर एक गिरफ्तारी हुई है। बीते दिन व्हाट्सएप ग्रुप मे भ्रामक एवं असत्य मैसेज पोस्ट करने पर थाना डूंडा सिवनी पुलिस ने ग्राम सेलुवाकला निवासी दिनेश पिता राजेंद्र  कुशराम को  गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

वर्तमान में धारा 144 तहत कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में सोशल मीडिया साइट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टिवटर, इंस्टाग्राम एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल माध्यम में भ्रामक जानकारी,फोटो- वीडियो आदि को पोस्ट एवं फॉरवर्ड किया जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। बावजूद इसके कुछ लोग ये कृत्य लगातार कर रहे हैं। जिसके चलते सिवनी में ये कार्रवाई की गई। वहीं उच्च अधिकारियों ने जिले वासियों से अपील कीहै कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदर्भ में कोई भी भ्रामक जानकारी, फोटो वीडयो की पोस्ट एवं इनके फॉरवर्ड किए जाने से बचें।

Jagdev Singh

This news is Edited By Jagdev Singh