23 हजार के नकली नोट के साथ एक गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़ा है कनेक्शन

Thursday, Jan 23, 2025-04:44 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने पिछले दिनों एक युवक को पकड़ा था जिसके पास 23 हजार के नकली नोट मिले थे जिससे पूछताछ करने के लिए सेंट्रल की इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम इंदौर पहुंची। आरोपी से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

PunjabKesari

दरअसल पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र की स्कीम नंबर 136 का है जहां पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक जिसके पास नकली नोट है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शुभम रजक को पकड़ कर तलाशी ली तो आरोपी के पास से 46 नोट 500 के नकली मिले और नकली नोट राजस्थान के मोहित नामक युवक से लाना बताया।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस द्वारा जांच एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो को भी सूचना दी गई थी जिसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा लसुड़िया पुलिस के साथ मिलकर पूरे मामले में बेक ट्रेसिंग कर जांच शुरू की गई है। जहां आरोपी शुभम से पूछताछ करने के बाद और भी नकली नोट मामले में खुलासे होने की उम्मीद पुलिस द्वारा जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News