100 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए कीमत

10/18/2022 3:19:22 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इन्दौर क्राइम ने ऑपरेशन प्रहार" के तहत कार्रवाई करते हुए ब्राउन शूगर की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है। पकड़ी गई ब्राउन शुगर की कीमत 10 लाख रुपए आंकी है। क्राइम डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन प्रहार के तहत इन्दौर क्राइम ब्रांच लगातार अवैध मादक पदार्थ की खरीदी बिक्री करने वालो पर एक्शन ले रही है। 

इन्दौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध शख्स, शांति नगर सुलभ कॉम्प्लेक्स के पास रिंग रोड पर ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाला है। जिसके बाद क्राइम ब्रांच द्वारा एक टीम गठित कर मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान से आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा। 

पकड़े गए आरोपी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज चौकसे बताया। पुलिस द्वारा आरोपी मनोज चौकसे की तलाशी लेने पर उसके पास से 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) मिली। पुलिस ने आरोपी मनोज पर NDRS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News