जबलपुर में युवक की गोली लगने से हुई मौत, दो पक्षों का विवाद देखने रुके थे युवक
Friday, Aug 02, 2024-01:05 PM (IST)
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। यह घटना घमापुर थाना क्षेत्र की है, युवक दो अपने दोस्तों के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा था। तभी वह दुर्गा मंदिर के पास पहुंचा था उसके अचानक सिर में गोली लगी और बाइक पर सवार तीनों युवक नीचे गिर गए। दोनों दोस्त घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया मृतक का नाम राकेश कुमार है घटना की जानकारी मिलते ही घमापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
घटना रात एक बजे की है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक राकेश घमापुर के चांदमारी के पास रहता था और अपने दोस्त सनी की ससुराल में हुए कार्यक्रम से लौट रहा था, बाइक पर राकेश के साथ सनी और शुभम बैठे थे। बाइक राकेश चला रहा था नवीन दुर्गा मंदिर के पास तीनों पहुंचे थे। तभी अचानक उनके ऊपर पथराव और फायरिंग होने लगी पत्थर तीनों को लगे इसी बीच एक गोली राकेश के सिर पर आकर लग गई।
इसके चलते तीनों बाइक से गिर गए थे। आसपास देखा तो दो पक्षों का विवाद चल रहा था, घटना के बाद सनी और शुभम राकेश को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गए यहां पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सनी की शिकायत पर बीच सड़क पर विवाद कर रहे चारों लड़कों के खिलाफ हत्या और बलवा का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है।