छतरपुर में पुरानी रंजिश बनी फिल्मी खूनी खेल! दोनों तरफ से फायरिंग, एक की मौत

Thursday, Oct 16, 2025-07:42 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): जिले के बड़ामलहरा पुलिस अनुविभाग के बमनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम टिकरिया में गुरुवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई। सुबह करीब 6 बजे किराने की दुकान पर कहासुनी के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।

इस फायरिंग में पप्पू घोषी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राघवेंद्र सिंह को सिर में गोली लगने से गंभीर चोटें आईं। इसके अलावा दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।

PunjabKesariघटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। घायल राघवेंद्र सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

डॉ. मोहित राजपूत, मेडिकल ऑफिसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुवारा, ने बताया कि राघवेंद्र सिंह की हालत गंभीर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और गांव में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News