बस ने बाइक में मारी टक्कर, टायर में फंसा युवक, हुई दर्दनाक मौत
Sunday, Jul 20, 2025-04:47 PM (IST)

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी, इस हादसे में युवक बस के पिछले टायर में फंस गया था और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।
यह घटना रविवार की है यह घटना बैढ़न थाना क्षेत्र के गोभा बॉर्डर और छत्तीसगढ़ के बलंगी थाना क्षेत्र के बीच की है बस अंबिकापुर जा रही थी। सूचना पर तत्काल गोभा पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गोभा पुलिस का कहना है कि यह घटना छत्तीसगढ़ के बलंगी थाने की सीमा में आती है बलंगी थाना पुलिस को तत्काल इस घटना की जानकारी दे दी गई थी।