भोपाल में सड़क हादसा तेल ले जा रहा ट्रक डंपर से टकराया,पीपे बटोरते रहे लोग, क्लीनर की मौत

Sunday, Apr 20, 2025-11:29 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया, यह घटना बिलखिरिया थाना क्षेत्र के झागरिया पहाड़ी के पास की है। तेज रफ्तार ट्रक पंचर खड़े डंपर से टकरा गया ट्रक क्लीनर की दर्दनाक मौत हो गई है। आपको बता दें कि ट्रक में  सरसों तेल के पीपे रखे हुए थे। इस हादसे के बाद लोगों ने घायलों की मदद नहीं की और पीपे लूटना शुरू कर दिए। 

तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और लोगों को खदेड़ा गया और क्रेन बुलाकर ट्रक में फंसे क्लीनर को बाहर निकाला गया, ड्राइवर भी घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लग गई थी जिसके बाद ट्रक नियंत्रण खो गया था और डंपर से टकरा गया, यह घटना शुक्रवार देर रात की है। ड्राइवर कैलाश चलते ट्रक से बाहर कूद गया था। 

PunjabKesariलेकिन क्लीनर दिलीप हादसे को समझ नहीं पाया और उसमें ही फंसा रह गया। ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पीपे सड़क पर गिर गए और उनमें तेल भरा हुआ था तो उन में ब्लास्ट होने लगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News