खुशियां मातम में बदली, साले की शादी में शामिल होने जा रहे जीजा की सड़क हादसे में मौत
Thursday, Mar 06, 2025-07:33 PM (IST)

छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर कैमाहा पुलिया के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हुआ है। बताया गया है कि मृतक अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए जा रहा था। घटना के बाद दोनों को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल का उपचार शुरु किया गया है।
प्राप्त जानकारी के मृताबिक छतरपुर के पठापुर रोड़ का रहने वाला 28 वर्षीय उमेश पुत्र पुरुषोत्तम कुशवाहा अपने साले की शादी में शामिल होने के लिए अपने 27 वर्षीय दोस्त बाबू पुत्र बृजभान चौहान के साथ महोबा जा रहा था। इसी दौरान गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर कैमाहा पुलिया के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी।
दुर्घटना में उमेश और बाबू दोनों घायल हो गए थे, जिन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उमेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि बाबू का इलाज जारी है। गुरुवार को उमेश के शव का पोस्टमार्टम किए जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।