दो बाईकों में हुई जोरदार टक्कर, युवक के सिर के ऊपर से गुजर गया टैंकर का पहिया ,मौके पर ही मौत

Saturday, Jan 18, 2025-01:42 PM (IST)

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सड़क पर गिरे एक बाइक सवार के सिर के ऊपर से पानी का टैंकर कुचलते हुए निकल गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

PunjabKesariयह घटना शिवपुरी जिले के फतेहपुर क्षेत्र की है, यहां पर दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सड़क पर गिरे एक बाइक सवार के सिर के ऊपर से पानी का टैंकर का पहिया निकल गया। गजेंद्र नाम के युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य घायल है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर पानी टैंकर की तलाश शुरू कर दी है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News