पुलिस कस्टडी में युवक की हुई मौत परिजनों ने लगाए प्रताड़ना के आरोप, न्यायिक जांच के आदेश जारी...

3/15/2024 10:28:56 AM

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में गुरुवार को केवलारी थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक की तबीयत बिगड़ गई और उसको जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। युवक को पुलिस ने नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में पकड़ा था। इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने केवलारी थाना पुलिस पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। 
आपको बता दें कि युवक आदेश डेहरिया से पुलिस पूछताछ कर रही थी। युवक की पुलिस अभिरक्षा में तबियत बिगड़ गई।

 पुलिस की हिरासत में युवक की मौत के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव अस्पताल में रखा गया है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह का कहना है कि मामले में न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं। शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा, केवलारी थाने में युवक के परिजन भी मौजूद थे और पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट थे। परिजनों ने पुलिस पर कोई आरोप नहीं लगाए हैं।

Himansh sharma

This news is Content Editor Himansh sharma