आकाशीय बिजली गिरने से रायसेन में एक व्यक्ति की मौत 1 घायल

Friday, Dec 13, 2019-11:49 AM (IST)

रायसेन (नसीम अली): मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में स्थित दशहरा मैदान में 12 दिसम्बर को गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम सगोनिया निवासी आदर्श मीना पिता धवल सिंह मीणा आयु 18 वर्ष की मृत्यु हो गई। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने आरबीसी के तहत मृतक आदर्श मीना के परिजन को तत्काल प्रभाव से 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesari

वहीं इसके साथ ही विदिशा जिले में भी आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम सुरोद निवासी सौरव पिता राधेश्याम को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया गया है। गुरुवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद शाम 4 बजे से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश का दौर प्रारम्भ हो गया।

PunjabKesari

जिले के सांची और बाड़ी ब्लाक में ओलों की बारिश हुई है जिससे सड़कों पर बर्फ की सफेद चादर जमा हो गई। पहली बार है कि दिसम्बर में ओलों की बरसात हुई है। इससे काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। जहां रबी की सीजन की अभी बुबाई चल रही है। वहीं कहीं- कहीं अभी खेतो में धान की फसल पड़ी है। इस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News