जबलपुर में शादी समारोह में खूनी खेल, बदमाशों ने युवक को चाकू मार कर उतारा मौत के घाट

Wednesday, Feb 19, 2025-07:03 PM (IST)

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में बारात में शामिल होने आए एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बदमाशों ने चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है। गढ़ा थाना क्षेत्र के शक्ति नगर की यह घटना है। बारात अधारताल से शक्ति नगर आई थी, बारात में शामिल होने अभिषेक रजक भी आया था।

इस दौरान दो युवकों से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी। युवक घायल हालत में काफी देर तक पड़ा रहा. मृतक के भाई शेखर ने जब उसको तलाश किया तब इस घटना का पता चला, शेखर तुरंत अभिषेक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसआई अनिल कुमार ने बताया कि अभिषेक के जांघ और पेट पर चाकू से वार किया गया था. जिसके चलते उसकी मौत हो गई. आरोपियों की तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News