एक तरफा प्यार था कत्ल की वजह, हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

12/24/2018 3:22:21 PM

जबलपुर: जिले में 17 दिसंबर को गढ़ा थाना इलाके में हुई महिला की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जहां पुलिस ने खुलासा किया कि 50 वर्ष की महिला की निर्ममता से हत्या के पीछे एक तरफा प्रेम प्रसंग था। जहां महिला द्वारा आरोपी युवक से संबंध बनाने से इनकार करने पर उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, 17 दिसंबर को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में पदस्थ इंस्पेक्टर मनीश वाजपेयी ने गढ़ा थाने में अपनी पत्नी विनीता वाजपेई की हत्या संबंधी शिकायत लिखवाई थी। जिसके आधार पर गढ़ा पुलिस जांच में जुट गई थी। जांच में मृतका का फोन गायब होने के कारण सारा ध्यान मोबाइल पर ही केंद्रित था। जिसके जरिए पुलिस अपराधी को पकड़ने में कामयाब हुई। एसपी अमित सिंह ने बताया कि आरोपी युवक धार्मिक आयोजनों में वीडियोग्राफी का काम करता है। यूपी के कौशांबी जिले के रहने वाले आरोपी शिवाकांत पांडेय की मुलाकात विनीता वाजपेयी से एक सत्संग में ही हुई थी। आयोजनों में खींचें गए फोटोग्राफ्स के सिलसिले में अक्सर दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। इस दौरान आरोपी को विनीता से एक तरफा प्यार हो गया। वह उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। विनीता के विरोध करने पर और जेल भेजने की धमकी देने पर शिवाकांत पांडेय ने उसे मौत के घाट उतार दिया।


 

ASHISH KUMAR

This news is ASHISH KUMAR