जंगली हाथियों का कहर: तीन मकानों पर बोला हमला, एक महिला की मौत

5/24/2022 2:44:18 PM

डिंडौरी (दीपू ठाकुर): बासी देवरी गांव में जंगली हाथियों के जमकर उत्पात मचाने का मामला सामने आया है। जंगली हाथियों के हमले में एक महिला की मौत हो गई है तो वही हमले के दौरान महिला का पति किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहा है। जानकारी के मुताबिक देर रात जंगली हाथियों ने तीन मकानों पर अचानक से धावा बोल दिया और मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

हाथी के हमले में महिला की मौत 

जब हाथी मकानों को तोड़फोड़ कर रहे थे। उस वक्त कमलवती और उसका पति प्रताप दास मकान के अंदर सो रहे थे और जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि हाथी उनके मकान को तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश कर रहे हैं, तब दोनों पति पत्नी ने भागने की कोशिश की। किसी तरह पति प्रताप दास ने भागकर अपनी जान तो बचा ली। लेकिन इस बीच हाथियों ने महिला पर हमला कर दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

वन विभाग ने दी थी चेतावनी 

गौरतलब है कि डिंडौरी वन परिक्षेत्र के नेवसा इलाके में दो दिनों से जंगली हाथियों का मूवमेंट हुआ है। जिसको देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्कता बरतने की सलाह भी दी थी। घटना के बाद गांव में दहशत व मातम का माहौल बना हुआ है और स्थानीय लोगों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। घटना की जानकारी लगते ही जब वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा तब लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। जानकारी है की गांव के लोग वन विभाग के अमले को मौके पर नही जाने दे रहे हैं।


 

Devendra Singh

This news is News Editor Devendra Singh