Online Bribe: रिश्वतखोर excise sub inspector निलंबित, Phone Pay पर लेता था महीना, डिटेल बनी सबूत

6/1/2022 4:15:46 PM

उमरिया(कामेश खट्टर): आज हर व्यक्ति की दिनचर्या पर बढ़ते आधुनिकीकरण का अच्छे और बुरे दोनों रूप में देखने को मिल रहा है, लेकिन जहां विज्ञान की खोज ने सुविधा प्रदान की है। वहीं इसका उपयोग गले की फांस भी बन रहा है, जिसका ताजा उदाहरण है कि ऑनलाइन घूसखोरी, जिस तकनीक ने पैसे कमाने का आसान रास्ता बताया वहीं तकनीक एक अधिकारी के लिए निलंबित होने की वजह बन गई।

मामला उमरिया जिले के आबकारी उपनिरीक्षक विजय सिंह का है जिन्होंने शराब की अवैध पैकारी पर हर माह पैकार लेने के लिए अशोक यादव निवासी धमोखर से हजार-डेढ़ हजार में सौदा तय लिया और सीधे फोन-पे से पैसा लेना शुरू कर दिया। अशोक यादव ने इसकी शिकायत जिले के कलेक्टर से कर दी, कलेक्टर ने जांच में मामले को सही पाया और उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया, जिसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि साहब ने आंख मूंदने का नजराना या घूसखोरी ऑनलाइन में की। वह भी फोन पे पर, जो उसे निलंबित कराने में सहायक बन बैठी।

meena

This news is Content Writer meena