जेल प्रहरी के लिये चयनित 48 अभ्यर्थियों में से सिर्फ 7 ही ज्वॉइन करने आए

9/20/2018 10:02:01 PM

ग्वालियरः जहां पूरे देश में बेरोजगारी का माहौल है वहीं मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जेल प्रहरी के 48 पदों पर चुने गए अभ्यर्थियों मे केवल 7 प्रतिभागी ही ज्वाइन करने पहुंचे। व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जुलाई 2017 में जेल प्रहरी के कुल 940 पदों के लिये संयुक्त चयन परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा में ग्वालियर के लिये 48 पद थे। इन पदों पर अब तक सिर्फ 7 प्रतिभागी ही शामिल होने आए। बाकी के 41 उम्मीदवार चयनित होने पर भी ज्वॉइन करने नहीं पहुंचे। 

इसके बाद डी.जी जेल संजय चौधरी के आदेशानुसार इन सभी के नियुक्ति पत्र निरस्त कर दिए गए हैं। अभी भी 150 छात्रों की वेटिंग लिस्ट है, जिसमें से प्रतिभागियों को चुनकर उपयुक्त पदों को भरा जाएगा। परंतु 29 सितंबर तक चुने हुऐ उम्मीदवार ज्वॉइन नहीं करेंगे तो फिर दोबारा खाली पदों को भरने के लिये परीक्षा कराने हेतू जेल विभाग व्यापम को पत्र लिखेगा। हैरानी की बात यह है कि 25,000 मासिक वेतन वाली सरकारी नौकरी में चयन होने पर भी प्रतिभागी इसमें दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। 
 
 
 

Vikas kumar

This news is Vikas kumar