छतरपुर में झमाझम बारिश से बाढ़ जैसे हालात! देवरी और लहचूरा बांध के गेट खोले, किनारों से खाली करवाए जा रहे गांव

Saturday, Jul 12, 2025-06:35 PM (IST)

छतरपुर: (राजेश चौरसिया) : बीते 24 घंटे से छतरपुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जिले में बाढ़ जैसे हालात होने लगे हैं। जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। प्रशासन और अधिकारी हालातों से निपटने को पूरी तरह तैयार हैं और हर मूवमेंट पर नज़र बनाये हुए हैं। बता दें कि बीते 24 घंटे में 6 इंच से अधिक बारिश के चलते धसान नदी उफान पर हैं। जिसके चलते एमपी-यूपी सीमा पर धसान नदी पर बने देवरी बांध एवं लहचूरा बांध में लगातार लबालब हो गए हैं। जिसके चलते धसान नदी में 2 लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। नदी के आसपास रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। वहीं बूढ़ा बांध में जल स्तर बढ़ने से सटई के पास के रोरा और टपरियन गांव को खाली कराया जा रहा है।

PunjabKesari

देवरी बांध एवं लहचूरा बांध के बीच धसान नदी गांव में प्रशासन ने अलर्ट जारी किया हैं। जिला कलेक्टर पार्थ जसवाल के निर्देश पर नौगांव एसडीएम जीएस पटेल, तहसीलदार पीयूष दीक्षित पटवारी आशीष पांडेय, मनीष प्रताप सिंह के साथ धसान नदी किनारे स्थित गांव चपरन, लहदरा, मडोरी, आदि गांव पहुंचकर बारिश के चलते धसान के उफान के चलते निरीक्षण किया। बीते बर्ष चरपन गांव धसान नदी का पानी घुसने से एक दर्जन लोग फंस गए थे। जिस को लेकर इस बार प्रशासन पहले से अलर्ट ग्रामीणों को पुराने चपरन गांव खाली करने को कहा है। गांव वालों को नदी से दूर रहने की समझाइश दी है।

PunjabKesari

सुजारा बांध व जिले में लगातार बारिश के चलते बारिश से डैम में पानी आ रहा है। दोनों बांध पूरी तरह भर गए हैं। देवरी बांध के 10 फाटक 2 मीटर एवं लहचूरा बांध के 9 फाटक 3 मीटर खोलकर दो लाख 88 हजार 4 सौ क्यूसिक पानी धसान नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। महोबा जिला प्रशासन द्वारा धसान नदी किनारे स्थित टपरन, लिलवा, काशीपुरा समेत अन्य गांव में अलर्ट जारी करने के साथ धसान नदी के पानी पर नजर रखी जा रही है। प्रशासन अलर्ट जारी करने के साथ कर रहा निगरानी कर रहा हैं।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश के महोबा सिंचाई विभाग के जेई रामआसरे यादव ने बताया कि एक जुलाई को दोपहर 2.20 मिनट पर धसान नदी पर स्थित लहचूरा बांध में पहाड़ी बांध एवं सुखनई नदी से प्राप्त इनफ्लो के कारण पानी की आवक बढ़ने के कारण बांध की सुरक्षा हेतु वर्तमान में लहचूरा बांध के 9 गेट 9 मीटर ऊंचाई से खोलकर कर 128200 क्यूसेक पानी धसान नदी में सुरक्षित रूप से छोड़ा जा रहा है। धसान नदी में पानी की आवक बढ़ रही है। नदी किनारे स्थित ग्रामों के समस्त ग्रामवासियों, चरवाहों व मछुआरों आदि से निवेदन है कि कृपया वर्षाकाल में नदी से दूर रहें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जानमाल की हानि नहीं होने पाये इस लिए मुनादी करवाई गई है।

महोबा एसपी ने किया लहचूरा बांध निरीक्षण, ग्रामीणों नदी से दूर रहने की समझाइश

महोबा पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस बल के साथ लहचूरा डैम निरीक्षण कर बांध के भराव लेबल व धसान नदी में कितना पानी छोड़ाने को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। साथ उन्होंने महोबकंठ एसओ को निर्देशित किया वो थाना क्षेत्र के धसान नदी किनारे स्थित गांव में नज़र रखे लोगों नदी से दूर रहने की अपील करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News