श्योपुर में गेंहू की खेती की आड़ में हो रही थी अफीम की खेती, 462 पौधों के साथ आरोपी गिरफ्तार

3/22/2022 9:03:08 PM

श्योपुर (जेपी शर्मा): एसपी आलोक कुमार के मार्गदर्शन और एएसपी पीएल कुर्वे के निर्देशन में अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आवदा थाना पुलिस (Avada Police Station) ने अवैध रूप से अफीम के खेती (opium cultivation) करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली था कि कि ढोढपुर वैरवा बस्ती के पास एक व्यक्ति ने अपने खेत में अफीम की खेती कर रहा है। सूचना पर से एसडीओपी रामतिलक मालवीय की निगरानी में आवदा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आरोपी धर्मराज वैरवा (accused dharmaraj vairawa) के खेत में दबिश दी गई। यहां पाया गया कि आरोपी गेंहू की फसल की आड़ में अफीम की खेती कर रहा था। 

मौके से 462 अफीम के पौधे जब्त 

वहीं पुलिस द्वारा मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर अफीम के 462 पौधे जब्त किये हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News