इंदौर में उठे विरोधी सुर, BJP नेता ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

4/22/2019 11:23:55 AM

भोपाल:  इंदौर सीट से कड़ी माथापच्ची के बाद बीजेपी ने शंकर लालवानी को इंदौर से उम्मीदवार बनाया है। लेकिन लालवानी के नाम की घोषणा होते ही विरोध के सुर उठने लगे है। लालवानी का टिकट तय होते ही भाजपा से ही जुड़े शहर के दूसरे सिंधी नेता विजय मलानी ने भी लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मलानी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे।नेता के ऐलान के बाद ही पार्टी में हड़कंप मच गया है। पार्टी नेताओं द्वारा लगातार मलानी को मनाने की कोशिश की जा रही है। माना जा रहा है कि अगर मलानी चुनाव लड़ते है तो वोटों का जमकर बिखराव होगा जिसका फायदा कांग्रेस को मिल सकता है।



वहीं मलानी ने कहा कि पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है, इसलिए निर्दलीय लड़ने पर एक-दो दिन में फैसला करूंगा। इंदौर के स्थानीय नेताओं ने भी लालवानी का खुलकर विरोध किया। मलानी का युवाओं पर बड़ा फोकस होने वाला है।

suman

This news is suman