बैग उठाया तो लगा कुछ है, नवजात की निकली चीख

1/8/2019 4:00:58 PM

ओरछा:  ओरछा के प्रसिद्ध श्रीराम राजा सरकार मंदिर परिसर में एक माह की नवजात बच्ची रोती बिलखती मिली। जब लोग पहुंचे तो, देखा कि मंदिर के पास रखे बंद बैग से रोने की आवाज आ रही है। पुलिस ने बच्ची को स्थानीय अस्पताल भेजा गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस को शक है कि बच्ची को छोड़ने वाले पति-पत्नी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 



मिली जानकारी के अनुसार, ओरछा के श्रीरामराजा सरकार मंदिर परिसर में मंगलवार को सुबह 6.30 बजे जब मन्दिर सुरक्षा में लगे एसएएफ जवानों ने एक लावारिस बेग को देखा। उन्होंने तलाशी ली तो बैग के अंदर करीब एक माह की नवजात बच्ची रोती हुई मिली। सुरक्षा गार्डों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस थाने को दी। पुलिस द्वारा जननी एक्सप्रेस से बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद भेजा गया है। 



स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर डॉ. रमेश आर्या ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। वहीं, पुलिस और मंदिर प्रबंधन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची को छोड़ने वाले महिला-पुरुष दोनों दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।

 

suman

This news is suman