अब नहीं करने पड़ेगे चरण स्पर्श, रीवा आईजी ने जारी किए आदेश,बोले- Say Goodmorning

6/6/2020 6:02:03 PM

रीवा: रीवा जिले कोई भी अधिकारी या कर्मचारी किसी राजनेता को फोन पर चरण स्पर्श या प्रणाम नहीं कहेगा। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आईजी रीवा ने इस संबध में आदेश जारी किए हैं। पीएचक्यू के आदेश के बाद आईजी चंचल शेखर ने कहा कि टेलिफोन पर चर्चा के दौरान कोई भी पुलिस अधिकारी या कर्मचारी किसी को चरण स्पर्श या प्रणाम नहीं करेगा। उसके स्थान पर गुड मॉर्निंग, गुड इवनिंग किया जाएगा। साथ ही उन्होंने आदेश में कहा है कि अगर इस तरह की शिकायत मिलती है या किसी माध्यम से जानकारी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि उक्त आदेश उस समय जारी हुआ है जब पुलिस मुख्यालय की ओर से आदेश जारी करते हुए अपने अधिकारी व कर्मचारियों को अवगत कराया था कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से सीधे पत्राचार नहीं किया जाए। साथ ही ट्रांसफर या पोस्टिंग में किसी भी प्रकार का राजनीतिक दखल न कराने की सिफारिश की गई थी। साथ ही आईजी स्तर के अफसरों की अनुशंसा करने की बात कही गई थी। इस विवाद की शुरुआत नवंबर 2019 में हुई थी जब 50 पुलिस कर्मचारियों ने पुलिस विभाग के मुखिया को अवगत कराया था कि उनके द्वारा अपने अफसर को चरण स्पर्श नहीं किया गया तो उन्हें या तो लाइन भेज दिया जाएगा या फिर ट्रांसफर कर दिया गया है।

meena

This news is Edited By meena