ग्वालियर में PM गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यक्रम का आयोजन

8/20/2022 7:05:40 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): पीएम गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट ग्वालियर के सौजन्य से प्रतिवर्षानुसार इस साल भी पीएम गुप्ता स्मृति सम्मान समारोह को अपनी वांछित ऊंचाइयों को स्पर्श करता हुआ शा. केंद्रीय पुस्तकालय, महाराज बाड़ा, ग्वालियर के सभागार में संपन्न हुआ। समारोह में ग्वालियर के विज्ञान संकाय में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल की ओर से आयोजित हायर सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा-2022 के टॉपर्स को नकद राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मनित किया गया।

समारोह के मुख्यातिथि आशीष तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी-जिला पंचायत ग्वालियर, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण संभाग-ग्वालियर, जिला शिक्षा अधिकारी-ग्वालियर,विकास जोशी, प्राचार्य, डाइट शिवपुरी, डॉ. डीएस ठाकुर, डबरा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राकेश कुमार शर्मा, क्षेत्रीय ग्रन्थपाल शा. केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा अध्यक्षता की गई। 

PunjabKesari

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासित अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की मूर्ति पर और स्व. पीएम गुप्ता के चित्र माल्यार्पण कर किया। अतिथियों का सम्मान शॉल, श्रीफल, पुष्पकली से किया गया। स्व. बिरजू महाराज की शिष्या स्मिता बंसल ने कत्थक डांस किया। अतिथितियों ने ग्वालियर 6 टॉपर्स मोहित यादव, करण साहू, अंशिका सोनी, शिवानी रावत, सान्या मिश्रा और आशुतोष शर्मा को प्रशस्ति पत्र, पुष्पकली पेन एवं प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया। 

मुख्यातिथि आशीष तिवारी ने कहा कि छात्रों,जीवन में कभी हार नहीं मानना चाहिए। एक लक्ष्य लेकर चलो जब तक वो पूरा ने हो जाय तब तक मेहनत करो। विकास जोशी, डॉ. डीएस ठाकुर सम्मानित छात्रों को बधाई दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से गुप्ता परिवार से पवित्रा गुप्ता, नागेंद्र गुप्ता, योगेश सिंघल, अर्चना मिश्रा, पीडी मिश्रा, विद्यालयों के प्राचार्य, व्याख्याता एवं काफ़ी अधिक संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे। 

गीता अग्रवाल, व्याख्याता ने बच्चों के मोटिवेशन के लिए स्वरचित कविता सुनाई. पीडी मिश्रा साहब ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए हम बच्चों को और तैयार करेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जी डी अग्रवाल, इंदौर और आभार विवेक सोनी ने व्यक्त किया।राष्ट्रगान के बाद प्रोग्राम समाप्त हुआ।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Recommended News

Related News