पत्नी के डर से पति ने रच दी लूट की झूठी कहानी, फिर ऐसे हुआ पर्दाफाश
Sunday, Nov 03, 2024-05:43 PM (IST)
छतरपुर। (राजेश चौरसिया): मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की डांट से बचने के लिए झूठी लूट की घटना रच डाली, टैक्सी चलाकर घर पहुंचे पति से जब पत्नी ने पैसे मांगे तो उसने कहा की उसके साथ लूट हो गई है। जिसके बाद वह अपनी पत्नी को लेकर थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत करने पहुंच गया कि उसके साथ लूट हुई है, कट्टे की नोक पर कुछ नगदी एवं मोबाइल छीन लिया गया है। लूट का आवेदन पति ने अपनी पत्नी भावना पाठक की तरफ से दिया चूंकि मामला लूट और महिला से जुड़ा हुआ था इसलिए पुलिस तुरंत हरकत में आई पुलिस ने शिकायत करने वाले अनिल पाठक और आरोपी पिंटू प्रजापति को थाने में बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी।
शिकायत करने वाले पति - पत्नी ने शिकायत की थी पिंटू प्रजापति ने उनसे 40 हजार रुपए मोबाइल और पहने हुए जेवरात कट्टे की नोक पर छीन लिए। पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो शिकायत करने वाले पति अनिल ने पुलिस को 8 बार अलग - अलग कहानी बताई जिससे पुलिस को शक हुआ और आखिर में उसने इस बात को कुबूल लिया की उसके साथ कोई लूट नही हुई बल्कि टैक्सी चलाकर कमाए हुए पैसों से उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब और जुआ खेल लिया था घर जाने पर पत्नी को पैसों को बारे में क्या बताएगा इसी के डर से उसने झूठी लूट की घटना रच डाली।
फरियादी द्वारा बताई घटना झूठी 8 घंटे परेशान होती रही पुलिस..
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरह से झूठी निकली, पूछताछ में पाया गया कि फरियादी के पास ना तो इतना पैसा था और ना ही उसके साथ कोई लूट जैसी घटना हुई क्योंकि फरियादी टैक्सी चलाने का काम करता था टैक्सी चलाकर कमाए पैसों को उसने त्योहार के दिन शराब और जुए में उड़ा दिए थे। उसे इस बात का डर था कि वह जब घर जाएगा तो उसकी पत्नी उससे पैसों की मांग करेगी इसी डर से उसने एक झूठी लूट की घटना रच डाली, जिसके लिए पुलिस लगभग 8 घंटे तक परेशान होती रही और बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि उसके साथ ऐसी कोई भी घटना नहीं हुई। हालांकि पुलिस ने उन लोगों पर मामला दर्ज किया है जिन लोगों ने उसके साथ शराब पी और जुआ खेला पिंटू प्रजापति नाम के युवक पर भी मामला दर्ज किया गया है। पिंटू प्रजापति के पिता एएसआई है और वह सिविल लाइन में पदस्थ है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी और फरियादी दोनो को छोड़ दिया है।